केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन को लेकर हो रही बैठक बैठक
रायपुर,/19 जुलाई 2019। केंद्र सरकार की वादाखिलाफी व भेदभाव के विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने 20 जुलाई को रायपुर समेत सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है। सभी जगहों पर ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनायी जा रही है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि धरना-प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार की छत्तीसगढ़ के साथ की गई वादाखिलाफी व भेदभाव का जोरदार विरोध किया जाएगा।
रायपुर गांधी मैदान स्थित कांग्रेस भवन में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक अपनी रणनीति तैयारी की। उनका यह धरना प्रदर्शन यहां राजीव गांधी चौक पर चलेगा। इसी तरह बाकी जिला मुख्यालयों में भी विरोध प्रदर्शन को लेकर बैठक कर ब्लाक अध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों से चर्चा की गई। उनका कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के पीडीएस कोटे में कटौती की गई है। इसके अलावा और कई मामलों में भेदभाव की गई है।
बताया गया कि शहर अध्यक्षों ने अपने-अपने ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने वार्डों से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को लेकर धरना-प्रदर्शन में शामिल हों, ताकि जनता को यह जानकारी दें सकें कि केंद्र सरकार हमारी छत्तीसगढ़ की जनता के साथ भेदभाव एवं सौतेला व्यवहार कर हमारा हक मार रही है। रायपुर की बैठक में अशोक ठाकुर, अरुण जंगल, नवीन चंद्राकर, सुमित दास, सुनीता शर्मा, दाऊ लाल साहू , सहदेव व्यवहार, माधव साहू, प्रशांत ठेकड़ी आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।