कोरबा-दंतेवाड़ा में डीएमएफ की स्वीकृत राशियों में अनियमितता की दर्जनभर से अधिक शिकायतें
कोरबा-दंतेवाड़ा में डीएमएफ की स्वीकृत राशियों में अनियमितता की दर्जनभर से अधिक शिकायतें
रायपुर/ 19 जुलाई 2019। पिछले दो साल में कोरबा और दंतेवाड़ा में डीएमएफ से स्वीकृत राशियों के व्यय में अनियमितता की शिकायतें प्राप्त हुई है। यह जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि कोरबा में डीएमएफ की स्वीकृत राशि के व्यय में अनियमितता की कुल 11 शिकायतें आई। ये शिकायतें विधायक ननकीराम कंवर, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, जनपद सदस्य सुनील शर्मा, जनपद सदस्य धान सिंह और अन्य लोगों द्वारा की गई।
एक शिकायत पर टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी की जांच बीआर बंजारे, सहायक आयुक्त द्वारा की गई है। जिस पर तत्कालीन सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे को निलंबित किया गया। इसी तरह दंतेवाड़ा में दो शिकायतें आई है। एक शिकायत पर तत्कालीन सीएमओ और जिला कार्यक्रम अधिकारी व लेखापाल के विरूद्ध वित्तीय अनियमितता फर्जीवाड़े और अपराधिक कृत्य के लिए भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420, 34 के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया।
आजीविका महाविद्यालय दंतेवाड़ा के शिकायत पर जांच की गई है। जांच में भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं करना पाया गया। इस पूरे मामले में अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रकरण राज्य शासन को भेजा गया।