हाई स्कूल रामाराम के बालिकाओं को सरस्वती साईकल योजना अन्तर्गत हरीश कवासी लखमा ने किया साईकल का वितरण
ग्राम रामाराम मे जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी पहुच कर हाई स्कूल रामाराम के बालिकाओं को सरस्वति साईकल योजना अन्तर्गत मिलने वाला साई कल का वितरण किया । इस अवसर पर एक कार्यक्रम में सामिल होकर अपने उद्बोधन में उन्होने कहा क्षेत्र के विकास के लिये शिक्षा बहुत जरूरी है इस लिये खेलते हुए मौज से शिक्षा ग्रहण करें और अपना सर्वांगीण विकास करें। उन्होने ऑनलाइन कक्षाओं में बच्चों को शामिल होने की सलाह दी साथ ही बतलाया की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बहुत से काम कर रही है। हम सुकमा जिले के हॉस्टल आश्रम को मॉडल बनाने पर काम कर रहे हैं । उन्होंने इस वर्ष सुकमा जिले के 10 वीं के रिजल्ट की तारिफ करते हुए कहा बच्चे शिक्षक सब मेहनत कर रहे हैं। हमारी सरकार व्यवस्थओं में कमी नही करेगी।इस अवसर पर जनपद सदस्य विनोद पेद्दी,विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सहदेव सिंह गोंडाने सहयक खंड शिक्षा अधिकारी प्रफुल्ल डेनियल , नोडल (पढई तुम्हर दुआर) आशीष राम , प्राचार्य पुनीत राम टंडन,व्याख्याता गुरूपंच साहू, लखन लाल जुर्री,कु दिपिका देवागन , सी ए सी सुनिल नुपपो समीर खान,बच्चे और ग्राम वासी उपस्थित थे.
आफ लाईन कक्षा देखने पहुंचे सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी
रामाराम में “पढई तुम्हर पारा” अन्तर्गत ऑफ़ लाइन कक्षा देखने पहुचे जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी पहूंच कर शिक्षकों से बात की एक दुसरी के बच्चे से पुस्तक पढाया पठन कौशल देखकर कवासी हरीश बेहद प्रभावित हुए। उन्होने पढई तुम्हर पारा अन्तर्गत कक्षाओं के संचालन की जनकारी उपास्थित नोडल एवं अधिकारीयो से ली। इस कार्यक्रम का संचालन सुकमा जिले गांवों में किया जा रहा है इस पर खुशी जाहिर की। उनके साथ जनपद सद्स्य विनोद पेद्दी,विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सहदेव सिंह गोंडाने,सहयक खण्ड शिक्षा अधिकारीप्रफुल्ल डेनियल,नोडल पढई तुम्हर पारा आशीष राम संकुल समन्वयक सुनील नुप्पो, समीर खान एवं शिक्षक ग्राम वासी उपस्थित हुए।