लैंडलाइन नंबर से भी आप व्हाट्सएप्प चला सकते है
रायपुर। WhatsApp दुनिया भर में सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है वो इसलिए क्योंकि इसमें लोगों को हर प्रकार की सुविधा मिलती है. इस ऐप को चलाने के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसे लैंडलाइन नंबर से भी चलाया जा सकता है।
अक्सर बिजनेसमैन अपने पर्सनल मोबाइल नंबर को ही व्यापार में यूज करते हैं, लेकिन ये कम ही लोग जानते हैं कि मोबाइल नंबर की जगह लैंडलाइन से भी इस ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है. यूजर्स अपने लैंडलाइन नंबर को सीधे WhatsApp Business ऐप से जोड़ सकते हैं.
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सऐप बिजनेस इंस्टॉल कर लें। अब अपने मोबाइल फोन, टैबलेट, लैपटॉप पर ऐप को ओपन करें।
- इसके बाद आपसे कंट्री कोड पूछा जाएगा। फिर 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा. यहां पर आप अपना लैंडलाइन नंबर भी डाल सकते हैं।
- ऐप में वैरिफिकेशन एसएमएस या कॉलिंग के जरिए होगा। हमनें लैंडलाइन का यूज किया है इसलिए मैसेज तो नहीं आएगा। लेकिन ऐप पहले एसएमएस ही भेजता है, फिर एक मिनट बाद दोबारा मैसेज या कॉल करने वाला बटन एक्टिव हो जाता है। यहां पर आपको Call Me का ऑप्शन सलेक्ट करना है।
- आप जैसे ही कॉल का ऑप्शन सलेक्ट करेंगे, आपके लैंडलाइन नंबर पर कॉल आएगा। यह एक ऑटोमैटिक वॉयस कॉल होगा। इसमें आपको 6 अंकों का वैरिफिकेशन कोड बताया जाएगा.
- आप इसी वैरिफिकेशन कोड को ऐप में एंटर कर दें। इसके बाद आपका व्हाट्सऐप अकाउंट लैंडलाइन नंबर पर सेट हो जाएगा। यहां पर पहले की तरह प्रोफाइल फोटो और नाम रखा जा सकता है।