नई दिल्ली। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी के बयान ने पार्टी के अंदर घमासान तेज कर दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल इसको लेकर नाराज हैं तो वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सिब्बल को झूठा करार दे दिया है। क्योंकि बकौल सुरजेवाला राहुल गांधी ने इस बात को कभी कहा ही नहीं कि जिन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखा वह सारे नेता भाजपा से मिले हुए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी ने इस तरह की (बीजेपी से साठगांठ) कोई बात नहीं कही है। इस तरह की गलत खबरों से भ्रमित न हों। हमें आपस में या कांग्रेस पार्टी से लड़ने की जगह निरंकुश मोदी सरकार से मिलकर लड़ना चाहिए। जबकि इससे ठीक पहले कांग्रेस पार्टी में जारी मंथन अब घमासान में बदलता दिखा। राहुल गांधी ने जहां कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व को लेकर सवाल उठाने वालों पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाया।
सूत्रों के मुताबिक, इस पर गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफे की पेशकश की, तो वहीं कपिल सिब्बल ने इन आरोपों को लेकर ट्वीट कर अपना दुख व्यक्त किया। इसके बाद कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर राहुल गांधी को अपना इतिहास याद दिलाया।
इसके बाद कपिल सिब्बल ने अपना दर्द बयां किया। हालांकि बाद में पार्टी के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने साफ किया कि राहुल की तरफ से ऐसी कोई नहीं की गई है, जिसके बाद सिब्बल ने अपने शब्द वापस भी ले लिए। दरअसल राहुल गांधी के इस कथित बयान पर कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘राहुल गांधी कहते हैं- हम बीजेपी से साठगांठ कर रहे हैं। हम राजस्थान हाईकोर्ट में कांग्रेस को बचाने में कामयाब रहे। मणिपुर में बीजेपी की सरकार को गिराकर कांग्रेस का बचाव किया। पिछले 30 सालों ने कभी भी किसी मुद्दे पर बीजेपी के पक्ष में बयान नहीं दिया। फिर भी हम बीजेपी से साठगांठ कर रहे हैं।’
सिब्बल के इस ट्वीट पर रणदीप सुरजेवाला ने जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने इस तरह की (बीजेपी से साठगांठ) कोई बात नहीं कही है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘इस तरह की गलत खबरों से भ्रमित न हों। हमें आपस में या कांग्रेस पार्टी से लड़ने की जगह निरंकुश मोदी सरकार से मिलकर लड़ना चाहिए।’ सुरजेवाला के इस ट्वीट के बाद सिब्बल ने दोबारा ट्वीट किया और बताया कि उनकी राहुल गांधी से बात हुई है, जिसमें पता चला है कि राहुल ने ऐसा कोई आरोप नहीं लगाया है, जिसके बाद वह अपना ट्वीट वापस लेते हैं।