सारंगढ़ पुलिस ने 8 आरोपियों को 750 लीटर महुआ शराब के साथ किया गिरफ्तार
सारंगढ़। पुलिस ने अवैध रूप से महुआ शराब के बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी आशीष वासनिक के मुताबिक सारंगढ़ मुख्यालय में अवैध महुआ शराब की बिक्री की सूचना मुखबीर से मिली थी। उक्त ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई, जहां आरोपियों के कब्जे से 750 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। सारंगढ़ नगर सहित ग्रामीण अंचलों में इन दिनों बड़े पैमाने पर महुआ शराब की बिक्री का खेल जारी है। जिस पर पुलिसिया कार्रवाई भी तेज हो गई है।
कोलाझर के राजेश नागवंशी भारी मात्रा में महुआ शराब की बिक्री कर रहा है। घर पर दबिश देने पर 200 लीटर महुआ शराब बरामद हुई। इसी प्रकार सुनील मुंडा निवासी कौलाझर के पास से 50 लीटर बरामद हुई। वहीं मार्शल गाड़ी नंबर CG-13-ZD-0675 को चेक करने पर प्लास्टिक बोरे में रखी कच्ची महुआ शराब पांच सौ लीटर आरोपी बरमकेलिहा सिंह, निर्मल सिदार, निर्भय सिंह, मुरलीधर यादव, किशोर सिदार, सारथी सिंह को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी सराईपाली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 34(2)59(क)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।