पुनिया ले रहे मंत्रियों का रिपोर्ट कॉर्ड नरवा, गरुवा, बाड़ी योजना परखने महासमुंद पहुंचे
रायपुर/13 जुलाई 2019। एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया अपने तय कार्यक्रम के अनुसार जिले के कछारडीह पहुंचे हैं। प्रदेश प्रभारी शनिवार की सुबह महासमुंद जाकर नरवा योजना की जानकारी ली है। इस दौरान दोनों प्रभारी सचिवों के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी थे। कछारडीह आदर्श ग्राम पंचायत की ओर से ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया । इस चौपाल के माध्यम से सभी मंत्री लोगों की समस्याओं से अवगत हुए । साथ ही अपनी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया । कछारडीह में बनायें गए नरवा, गरुवा, घुरुवा एवं बाड़ी का निरीक्षण किया और साथ ही पुनिया ने यहां पौधरोपण भी किया।
रविवार को श्री पुनिया बाकी मंत्रियों रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, उमेश पटेल और डॉ. शिवकुमार डहरिया के साथ बैठक करेंगे। श्री पुनिया ने विधायकों से भी रायशुमारी की है। कुछ विधायकों ने मंत्रियों के दौरे आदि को लेकर शिकायतें भी की थी। उनका कहना था कि उनके क्षेत्र में प्रवास के दौरान उन्हें जानकारी नहीं दी जाती है। इस तरह के विषयों को श्री पुनिया ने गंभीरता से लिया है। इस पर मंत्रियों से भी चर्चा करेंगे। प्रदेश प्रभारी मंत्रियों के रिपोर्ट कॉर्ड से पार्टी हाईकमान को अवगत कराएंगे।