पुनिया की पत्रकारों से चर्चा : प्रदेश के मंत्री अब ब्लॉक और जिला कांग्रेस कार्यालय में लेंगे बैठक, सुनेंगे कार्यकर्ताओं की समस्याएं
रायपुर / प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में मंत्री कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं। आम लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। अब मंत्री ब्लॉक कांग्रेस और जिला कांग्रेस के ऑफिस में नियमित बैठक लेंगे। इस संबंध में विधायकों से विस्तार से चर्चा की गई है। यह बात प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने राजीव भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फेंस में कही।
उन्होंने कहा कि आज सभी विधायकों से विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें सरकार की योजनाएं, उनकी कार्यशैली, संगठन की स्थिति के साथ कई सारे बातें हुई. हमें खुशी इस बात की है कि भूपेश बघेल की सरकार जनभावनाओं और जन आकांक्षाओं के अनुरूप काम कर रही है. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार के पास नायाब योजना नरवा, गरवा, घुरवा अऊ बारी है, इसे देखने जाऊंगा। मैं तीन दिन के लिए दौरे पर हूं।
राष्ट्रीय कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर पीएल पुनिया ने कहा कि एक हफ़्ते के अंदर कांग्रेस को नए अध्यक्ष मिल जाएगा, क्योंकि राहुल गांधी अपने निर्णय पर अडिग है। सत्ता और संगठन में तालमेल बनाने और सरकार की योजना को लोगों तक पहुंचाने के लिए सतत कार्य जारी रहेगी।
पुनिया ने कहा कि सरकार के कामकाज की समीक्षा जनता करती है। अध्यक्ष के अनुमोदन के बाद नई कार्यकार्णीय का गठन होगा। पीर्टी के लिए जो समर्पित है उन्हें बढ़ावा मिलेगा। पार्टी के खिलाफ काम करने वालों के कार्रवाई की जाएगी।