आज नहीं हुई बढ़ोतरी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में…. SMS के जरिए जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
जयपुर, पटना, रांची, लखनऊ, चंडीगढ़, दिल्ली , मुंबई , कोलकाता, चेन्नई और नोएडा समेत देश भर में पेट्रोल के दाम लगातार 45वें दिन और डीजल के 13वें दिन भी स्थिर रहे। आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल जैसी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने डीजल-पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल का मूल्य 80.43 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक 13 अगस्त 2020 को डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे ।
रोजाना 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।
SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।