सीएम के उद्घाटन करने से पहले ही नदी में बह गया पुल
दिल्ली। बिहार अपने कुशासन के लिए पूरे देश में कुख्यात है। अब फिर से बिहार एक घटना के चलते चर्चा में है। यहां सीएम के उद्घाटन से पहले ही एक पुल नदी में बह गया।
बिहार में फिर एक पुल नदी में बह गया है। खास बात ये है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पुल का आज ही उद्घाटन करने वाले थे। इससे पहले पिछले महीने की 15 तारीख को गोपालगंज के सत्तरघाट पुल का अप्रोच उद्घाटन के कुछ ही दिनों में टूट गया जिसके बाद राज्य सरकार की काफी छीछालेदर हुई थी। खास बात ये है कि पिछला पुल मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद बह गया था तो इस बार मुख्यमंत्री के उद्घाटन के पहले ही पुल बह गया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छपरा में बंगरा घाट मेगा ब्रिज का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग से करना था लेकिन ये पुल उद्घाटन से पहले ही बह गया। गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव सिर पर है। इसको देखते हुए सरकार ताबड़तोड़ उद्घाटन समारोह करने में जुटी है। उसी कड़ी में इस पुल का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री को करना था लेकिन उनके उद्घाटन करने के पहले ही पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।