जवानों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के आदेश भी जारी किए

जवानों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के आदेश भी जारी किए

धमतरी पुलिस अधीक्षक ने मेचका थाने का किया औचक निरीक्षण

धमतरी। पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानू आज अचानक लाव लश्कर के साथ मेचका थाने आ धमके। उनके औचक दौरे से थाने में हड़कंप मच गया। बाद में पता चला कि वह स्पंदन अभियान के तहत थाने पहुंचे थे। उन्होंने जवानों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के आदेश भी जारी किए। इसके अलावा उन्होंने थाने में स्वच्छता रखने की सलाह दीी।

स्पंदन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक धमतरी बी.पी. राजभानू द्वारा इकाई में पदस्थ जवानों से रू-बरू होकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए यथोचित निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने नगरी अनुभाग के अतिसंवेदनशील थाना मेंचका का भ्रमण कर वहां पदस्थ जिला पुलिस बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों का मनोबल बढ़ाया।

एसपी ने जवानों के साथ बिताया समय

एसपी ने उनके साथ समय व्यतीत किए तथा जवानों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना और उसके यथोचित निराकरण के लिए संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उपस्थित अधिकारियों को कहा कि समय-समय पर अधीनस्थ जवानों की समस्याओं का निराकरण करें व कोई समस्या उनके स्तर पर निराकरण योग्य न हो, तो समय पर अवगत कराकर निराकरण कराए। उपस्थित जवानों को तनाव में रहकर कोई कार्य नहीं करने, अपना मनोबल ऊंचा रखने समझाईश दी। पुलिस अधीक्षक ने परिवार से दूर रहने की स्थिति में उनसे मोबाइल से संपर्क बनाए रखने, शारीरिक स्वच्छता हेतु नित्य खेलकूद, योग आदि करने तथा बारिश के मौसम को देखते हुए आसपास स्वच्छ वातावरण बनाए रखने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने निर्देशित किया। इस दौरान जिला बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *