2011 बैच के IAS नीलेश क्षीरसागर ने ट्वीट कर दी जानकारी….छत्तीसगढ़ में एक और आईएएस कोरोना पॉजिटिव
रायपुर/ 9 अगस्त 2020| छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी से फैल रहा है । क्या आम क्या खास सभी को अपनी जकड़ में ले रहा है । कल ही छत्तीसगढ़ के 2 आईएएस अफसरों के रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आये है । जिला पंचायत कोरबा के सीईओ कुंदन कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी अब 2011 बैच के आईएएस नीलेश कुमार क्षीरसागर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।
नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर वर्तमान में प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम का अतिरिक्त प्रभार है। नीलेश कुमार वर्तमान में संचालक, कृषि तथा अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का प्रभार भी संभाल रहे हैं।
2011 बैच के आईएएस और अपनी साफ छवि और कुछ अलग और नया करने वाले नीलेश क्षीरसागर रायपुर में बतौर जिला पंचायत सीईओ के साथ रायगढ जिले में भी जिला पंचायत सीईओ और जशपुर के कलेक्टर रह चुके है ।
कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने ट्वीट कर जानकारी दी की मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है और मैं डॉक्टरों की सलाह से उपचार करा रहा हूँ।