जाति/धर्म और कोरोना भ्रष्टाचार का आरोप CMभूपेश बघेल के खिलाफ में फेसबुक में पोस्ट करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई : संदीप दुबे

जाति/धर्म और कोरोना भ्रष्टाचार का आरोप CMभूपेश बघेल के खिलाफ में फेसबुक में पोस्ट करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई : संदीप दुबे
रायपुर/05 अगस्त 2020। आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग ने प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुबे के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारी धीरेन्द्र पांडेय, अश्वनी जायसवाल, दल्लु सिंह ठाकुर, कमलकांत मिश्रा के साथ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल से मिलकर जाति/धर्म और कोरोना भ्रष्टाचार का आरोप माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ में फेसबुक में पोस्ट करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी। जिसमे शत्रु शकार, रायपुर नामक व्यक्ति ने अपने फेसबुक अकाउंट में कांग्रेस, स्वन्त्रता सेनानी एवं राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के खिलाफ एक साजिश के तहत झूठी और घृणा फ़ैलाने वाली पोस्ट लगातार डाली जा रही है, जिसमे जाति/धर्म के नाम से नफ़रत फ़ैलाने वाली पोस्ट भी है, जिससे राज्य में कभी भी दंगा फसाद हो सकता है। आज पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना के दौर से गुजर रहा है। राज्य सरकार नियमो का पालन करते हुये राज्य की जनता की स्वास्थ रक्षा में 24 घंटे मुस्तैद है। ऐसे समय में शत्रु शकार के द्वारा अन्य पोस्ट के अलावा इस कोरोना महामारी के सम्बन्ध में भी झूठी खबरे फैलाई जा रही है। अभी 3 दिन पूर्व के पोस्ट में विडियो डालते हुई उसने लिखा कि “भूपेश बघेल सरकार का नया व्यापार चालू हो गया है कृपया जाँच बिलकुल न कराये। आरंग में कोई भी वयक्ति कोरोना पॉज़िटिव नहीं है। कोरोना पॉजिटिव बताने का एक बड़ा कारण है एक कोरोना पॉजिटिव बताने से केंद्र सरकार से 1 लाख 60 हजार मिलते है। यहाँ कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति 3 दिनों में घर आ जा रहे है। अगर छत्तीसगढ़ में 40000 कोरोना पॉजिटिव है तो सोचो सरकार को कितने का फ़ायदा हो रहा है लेकिन गरीब आदमी कोरोना के नाम से ही डर कर मर रहा है और सरकार केंद्र से इतनी रकम लेकर बैठा है। अगर यहाँ कोरोना पॉजिटिव है तो आरंग बंद करो। साथ ही दारू के टेके भी बंद करो। जिसमे यहाँ होने वाले कोरोना संक्रमित कम हो “इस तरह के पोस्ट डाल कर इस महामारी के दौर में द्वेष फैलाकर सरकार और भूपेश बघेल जी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर बदनाम कर रहा है और उसके पोस्ट से 1000 से ज्यादा लोग मानकर पोस्ट शेयर किये है, कुछ ऐसे पोस्ट भी किये है जिससे धर्म/जाति के आधार पर जनता में आक्रोश फैले और दंगा भड़के, उसका पोस्ट लोगो को उकसाने वाला है।
अतः महोदय आपसे निवेदन है कि उसके फेसबुक अकाउंट की पूरी जाँच करके धारा 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, धारा 3 महामारी अधिनियम 1897 एवं धारा 153,153-A,153-B,269,504 भा.द.वी के तहत प्रथम सुचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाही की जावे। साथ ही उन पर भी कार्यवाही की जाये जो पोस्ट को शेयर कर रहे है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *