भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने राज्य शासन से आग्रह किया 5 अगस्त तक बाजारों को निर्धारित समय तक खुला रखने की अनुमति दे

रायपुर/ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने 3 अगस्त को भारत देश के प्रमुख त्यौहार रक्षाबंधन एवं 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन के मद्देनजर राज्य शासन से आग्रह किया है कि वह 5 अगस्त तक बाजारों को निर्धारित समय तक खुला रखने की अनुमति प्रदान करें।
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य शासन ने ईद त्यौहार के मद्देनजर 1 तारीख तक बाजार खुला रखने की अनुमति दी है क्योंकि रक्षाबंधन के दिन भी लोग उपहार एवं राखी का क्रय करते हैं साथ ही 5 अगस्त को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन होना है इस हेतु भी सभी लोग अपने घर में विभिन्न आयोजन एवं पूजन पाठ करेंगे इस हेतु भी उन्हें पूजन सामग्री, मिठाई,फल , फूल , कपड़ों की आवश्यकता होगी अतः उक्त आयोजन के मद्देनजर शासन इस पर गंभीरता से विचार कर निर्धारित समय तक बाजार खोलने की अनुमति प्रदान करें।