राम जन्मभूमि मंदिर के पुजारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव…तैनात पुलिसकर्मी, दमकलकर्मी सहित 16 लोग भी पॉजिटिव मिले

राम जन्मभूमि मंदिर के पुजारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव…तैनात पुलिसकर्मी, दमकलकर्मी सहित 16 लोग भी पॉजिटिव मिले

अयोध्या। एक तरफ जहाँ राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर तैयारियाँ जोरो पर, तो दूसरी तरफ कोरोना का ख़तरा कार्यक्रम में मंडराने लगा है. वजह है कार्यक्रम के ठीक 5 दिन पहले बड़ी संख्या में राम जन्मभूमि परिसर से मिले कोरोना संक्रमित. ताज़ा अपडेट यह है कि राम जन्मभूमि मंदिर के पुजारी प्रदीप दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं उनके साथ परिसर में तैनात पुलिसकर्मी, दमकलकर्मी सहित 16 लोग भी पॉजिटिव मिले हैं. हालांकि अच्छी बात ये है कि मुख्य पुजारी आचार्य दास की रिपोर्ट निगेटिव आई है. नहीं तो भूमिपूजन को लेकर टेंशन और बढ़ सकती थी।

बता दें कि राम जन्मभूमि में मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के साथ ही चार और सहयोगी पुजारी राम लला की सेवा करते हैं. इन्हीं चार में से एक पुजारी प्रदीप दास हैं. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है।

दरअसल भूमिपूजन कार्यक्रम से पूर्व ही सुरक्षा के लिहाज जितने लोग राम जन्मभूमि इन दिनो सेवारत् हैं सभी का कोरोना टेस्ट लिया गया है. इनमें फिलहाल पुजारी सहित 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. हालांकि ये एंटीजन टेस्ट थे, लेकिन अब आरटी पीसीआर टेस्ट भी कराने की तैयारी चल रही है।

पाँच अगस्त को है भूमिपूजन, आएंगे 200 विशिष्ट मेहमान

राम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन कार्यक्रम 5 अगस्त को है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 200 लोग शिरकत करने वाले हैं. कोरोना के कारण भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए अधिक लोगों को न्योता नहीं जा रहा है. सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही शिलान्यास कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. कोरोना के कारण भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए जन्म भूमि परिसर में 50-50 लोगों के अलग-अलग ब्लॉक में करीब 200 लोग मौजूद होंगे. 50 की संख्या में देश के बड़े साधु-संत मौजूद रहेंगे, 50 की संख्या में देश के बड़े नेता और आंदोलन से जुड़े लोग रहेंगे. इनमें लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और कल्याण सिंह शामिल हैं।

 

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *