पूर्व रक्षामंत्री जार्ज फर्नांडीज की करीबी रहीं जया जेटली और दो अन्य को रक्षा सौदे से जुड़े मामले में भ्रष्टाचार का दोषी पाते हुए चार साल की सजा

पूर्व रक्षामंत्री जार्ज फर्नांडीज की करीबी रहीं जया जेटली और दो अन्य को रक्षा सौदे से जुड़े मामले में भ्रष्टाचार का दोषी पाते हुए चार साल की सजा

नई दिल्ली। दिल्ली की अदालत ने गुरुवार को पूर्व रक्षामंत्री जार्ज फर्नांडीज की करीबी रहीं जया जेटली और दो अन्य को वर्ष 2000-01 में हुए कथित रक्षा सौदे से जुड़े मामले में भ्रष्टाचार का दोषी पाते हुए चार साल की सजा सुनाई है।

सीबीआई के स्पेशल जज विरेंद्र भट्ट ने जेटली के पूर्व राजनीतिक दल के सहयोगी मेजर जनरल (सेवा.) एसपी मुरगई और गोपाल पचेरवाल को भी मामले में दोषी पाते हुए चार साल जेल की सजा सुनाई हैइस बात की जानकारी मुरगई के वकील विक्रम पनवर ने दीअदालत ने कैमरे के जरिए सुनवाई करते हुए तीनों आरोपियों पर एकएक लाख रुपए का जर्माना लगाया हैसाथ ही आज शाम बजे तक आत्मसमर्पण का निर्देश दिया हैतीनों आरोपियों को हैंड हेल्ड थर्मल इमेजर के प्रस्तावित खरीदी में भ्रष्टाचार और आपराधिक षड़यंत्र का दोषी पाया है.

इससे पहले 25 जुलाई को राउज एवेन्यू कोर्ट ने जया जेटली और अन्य दोनों आरोपियों को भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश का दोषी ठहराया था. जया जेटली के वकील ने कोर्ट से अपने मुवक्किल की उम्र का हवाला देते हुए सजा में नरमी बरतने का आग्रह किया था. बता दें कि न्यूज पोर्टल तहलका ने जनवरी 2001 में ‘ऑपरेशन वेस्ट एंड’ नामक स्टिंग किया था, इसमें काल्पनिक कंपनी बनाकर सेना के लिए हाथ से संचालित होने वाले थर्मल इमेजर्स की आपूर्ति ऑर्डर के लिए दोषियों को रिश्वत लेते दिखाया गया था।

 

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *