बीजापुर में लगभग दो करोड़ से वन कॉलोनी का हो रहा निर्माण….कैम्पा के सी.ई.ओ. श्री राव ने प्रगति का लिया जायजा
रायपुर, 29 जुलाई 2020/ राज्य के दूरस्थ जिला तथा वन मंडल मुख्यालय बीजापुर में दो करोड़ रूपए से अधिक की स्वीकृत राशि से वन कॉलोनी का निर्माण प्रगति पर है। इसके तहत 12 वन रक्षक आवास, 8 वनपाल आवास तथा 3 वन क्षेत्रपाल आवास का निर्माण किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रतिकरात्मक वनरोपण, निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (कैम्पा) की वार्षिक कार्ययोजना 2018-19 के अंतर्गत स्वीकृत राशि में एक करोड़ 76 लाख रूपए की राशि से विभिन्न आवासों का निर्माण और 28 लाख 81 हजार रूपए की राशि से वन कॉलोनी में सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। इनके प्रगति के संबंध में कैम्पा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री व्ही. श्रीनिवास राव ने आज बीजापुर पहुंचकर विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बीजापुर में निर्माणाधीन वन कॉलोनी के समस्त आवासों का निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के लिए सख्त निर्देश दिए। श्री राव ने इस दौरान बीजापुर जिले के अंतर्गत राज्य की सीमा तारलागुड़ा में निर्माणाधीन अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट/गार्ड रूम का भी निरीक्षण किया। इसका निर्माण 8 लाख रूपए की स्वीकृत राशि से किया जा रहा है। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी बीजापुर श्री अशोक पटेल सहित संबंधित विभागी अधिकारी उपस्थित थे।