छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन बढ़ाने पर करेंगे विचार – भूपेश
रायपुर। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले पर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. भूपेश ने कहा कि फिलहाल छत्तीसगढ़ की स्थिति दिल्ली, मुंबई जैसी नहीं है. यहां जरूर मामले बढ़े हैं लेकिन बेड और उपचार की पूरी व्यवस्था है. सरकारी अस्पतालों के साथ प्राइवेट हॉस्पिटल्स में भी इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके बाद भी अगर जरूरत पड़ती है तो होम आइसोलेशन पर विचार किया जाएगा. दो जिलों में ऐसा किया भी गया है. रायपुर और दुर्ग में अनुमति दी गई है.
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर भूपेश बघेल बोले कि जो मामले सामने आए हैं वह लॉकडाउन के पहले के हैं. फिलहाल कुछ जिलों में 14 दिन और कुछ जिलों में 7 दिन लॉकडाउन किया गया है. रायपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां 6 दिन लॉकडाउन के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी. उसके बाद ही आगे लॉकडाउन को लेकर निर्णय लिया जाएगा.
रमन सिंह की नियत ठीक नहीं
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के लगातार चिट्ठियों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि डॉ रमन सिंह सुझाव भी देते हैं तो हम उसे गंभीरता से लेते हैं. वे आलोचना भी करते हैं तो उसे गंभीरता से लेते हैं. लेकिन उनकी नियत वैसी होती नहीं है.
सांसद सरोज पर कसा तंज, भाई से मोलभार की परंपरा नहीं
सरोज पांडे के दूसरे पत्र पर सीएम ने कसा तंज है. छत्तीसगढ़ में बहनें राखी बांधने के बाद उपहार नहीं मांगती. यह प्रदेश की परंपरा नहीं है कि राखी बांधने के बाद भाई से मोलभाव करें.
सीएम शिवराज के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सावधानी ही कोरोना से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है. मैं शिवराज सिंह जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.