कांग्रेस चलाएगी प्रदेशव्यापी अभियान

कांग्रेस चलाएगी प्रदेशव्यापी अभियान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मथुरा जेल में बंद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के पूर्व डॉक्टर कफील खान की रिहाई के लिए प्रदेशव्यापी अभियान चलाएगी। कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग ने इसकी जानकारी दी।

डॉक्टर कफील को पिछले साल 12 दिसम्बर को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में संशोधित नागरिकता कानून विरोधी प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और गत फरवरी जमानत पर रिहाई से पहले उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगा दिया गया था।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने मंगलवार को यहां कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर कफील की रिहाई के लिए प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत 15 दिनों तक घर-घर जाकर रिहाई के लिये हस्ताक्षर अभियान, सोशल मीडिया अभियान, मज़ारों पर चादरपोशी तथा रक्तदान एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

डॉक्टर कफील खान अगस्त 2017 में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई 60 से ज्यादा बच्चों की मौत के मामले से चर्चा में आये थे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *