12 साल के बच्चे की कारनामा देखिये
भोपाल। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आया है. यहां की जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में दिनदहाड़े 10 लाख रुपए की चोरी हो गई। बताया जा रहा है करीब 12 साल का बच्चा बैंक के अंदर आया और कैश काउंटर पर रखे लाखों के बंडल में से दो बंडल चुरा कर भाग निकला, जिसमें 10 लाख रुपए थे. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ये घटना मंगलवार दोपहर की है.
बैंक प्रबंधक लक्ष्मीनारायण मीणा को घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल पुलिस को जानकारी दी जिस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसके होश उड़ गए. सीसीटीवी में दिख रहा था कि एक बच्चा किसी के साथ बैंक के भीतर आया था. बड़ी ही चालाकी से छोटा बच्चा कैश काउंटर के पीछे और गया वहां से 10 लाख रुपए चुराकर भाग निकला. इस काम में उसे 10 सेकंड भी नहीं लगे.
बैंक में भीड़-भाड़ होने की वजह से बैंक कर्मचारी अपने काम में व्यस्त थे. घटना की जानकारी मिलते ही जावद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपनी जांच शुरू की. वहीं, पूरे जिले में पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर दी गई है. बैंक प्रबंधक लक्ष्मी नारायण मीणा के अनुसार बैंक का कैशियर रुपए रखने के लिए पेटी लेने अंदर गया था. इतने में एक छोटा बच्चा बैंक के अंदर घुसा और कैश काउंटर से 500 के नोट के दो बंडल उठा कर भागा.