यादव समाज ने मांगी 5 एकड़ जमीन नया रायपुर में
जन्माष्टमी पर होगी शराब दुकानें बंद मुख्यमंत्री ने की घोषणा
रायपुर । सर्व यादव महासंघ छत्तीसगढ़ का 51 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष माधव लाल यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास पर मिला ।सर्वप्रथम यादव समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को खूमरि, जैकेट कौड़ी से निर्मित अंग वस्त्र लाठी भेंट देकर सम्मानित किया ।तत्पश्चात मुख्यमंत्री के नरवा गरवा घुरवा बारी और गोबर खरीदने के निर्णय का सभी ने स्वागत किया ।मुख्यमंत्री के उक्त ऐतिहासिक निर्णय को हिंदुस्तान के इतिहास में और गाय के साथ जुड़े किसानों के हित में बताते हुए मुख्यमंत्री को गौ रत्न की उपाधि से स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया,। मुख्यमंत्री को अभिनंदन पत्र देकर गिरधारी यादव जांजगीर चांपा ने सम्मानित किया, उक्त अवसर पर दोहा बोलकर राजेश यादव दुर्ग ने आशीष वचन दिया। प्रदेश अध्यक्ष माधव लाल यादव ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगभग 30 लाख की संख्या में यादवजन निवासरत है यादव समाज के शैक्षणिक ,आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास हेतु अटल नगर नया रायपुर में यादव छात्रावास भवन निर्माण हेतु 5 एकड़ जमीन देने की मांग की और मांग पत्र सौंपा।जन्माष्टमी के दिन शराब की दुकान बंद रखने का आग्रह भी किया जिसे मुख्यमंत्री ने शराब दुकान बंद करने की तुरंत घोषणा की। यादव समाज के सदस्यों को निगम मंडल में अवसर देने के साथ-साथ पार्टी के संगठन में भी महत्वपूर्ण पद देने की मांग भी की गई। बलरामपुर जिले में दुग्ध संयंत्र की स्थापना करने का भी आग्रह किया जिससे सभी गौ पालकों को आर्थिक लाभ मिल सके।यादव समाज के 11 जिले से आए प्रतिनिधिमंडल मैं जिसमें प्रमुख रूप से महासमुंद जिला से राजू यादव , पुनीत राम यदु राजेश यदु, मोहन यदु , बेमेतरा जिला-रविंद्र यादव , गणेश यादव, प्रमोद गौ सेवक ,लोकनाथ यादव दशरथ यादव, गरियाबंद जिला -कुंजल यादव , जय कुमार यादव पदूनाथ यादव ,बसंत कुमार यादव ,सुशील कुमार यादव, बूढ़ा राम यादव, जिला जांजगीर चांपा-आर के यादव, छोटू यादव ,जिला- कोरबा संतोष यादव ,उमेंद्र यादव, जिला -बिलासपुर सुभाष यादव ,रामशरण यादव ,जिला -राजनांदगांव संतराम यादव, उपेंद्र यादव ,रितेश यादव, नरसिंह यादव, विनोद यादव ,जिला -दुर्ग राजेश यादव, राकेश यादव, बालोद जिला- राकेश यादव ,संजय यादव,जिला -रायपुर छोटे लाल यादव, अभिषेक यादव ,हेमंत यादव ,विनय यदु, देवेंद्र यादव ,संतोष यादव ,मनीष यदु, लव कुमार यदु ,दीपक यदु, बसंत यादव ,मोहनलाल ,धन्नू लाल ,यशवंत यादव ,प्रवीण यादव से मिलकर मुख्यमंत्री प्रसन्न हुए।