कसडोल विधायक शकुंतला साहू को संसदीय सचिव बनाने की मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से की
रायपुर। भाजपा के दबंग कद्दावर नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल को रिकॉर्ड 50000 के आसपास के मतों से पराजित कर कसडोल विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे विधायक शकुंतला साहू को संसदीय सचिव बनाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। विधानसभा क्षेत्र के सरपंच जनपद व जिला पंचायत सदस्यों के साथ साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने कसडोल विधायक शकुंतला साहू को संसदीय सचिव बनाने की मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से की है।
पलारी एवं लवन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश शंकर जयसवाल देवीलाल बार्वे संयोजक पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी एनएसयूआई तुकेश रात्रे सुनील साहू अभिषेक पांडे मृत्युंजय हरीराम कैवर्ट पांडे मनोज पांडे अमर मिश्रा मृत्युंजय वर्मा प्रताप डहरिया बनवारी बार्वे दयाशंकर कुर्रे राधेश्याम रात्रे गुरुदयाल यादव ने कहा कि बार कसडोल विधानसभा क्षेत्र में किसी महिला को विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है और ऐसे दिग्गज नेता को रिकॉर्ड मतों से हराया है जो खुद मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदार थे।
कसडोल विधानसभा की जनता ने दिग्गज नेता को नकार कर कांग्रेस पर विश्वास करते हुए जिले में सबसे ज्यादा वोट से शकुंतला साहू को जिताकर पहली बार किसी महिला को विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है ।अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम विधान सभा क्षेत्र की जनताओ की भावनाओं का ख्याल रखते हुए विधायक शकुंतला साहू को संसदीय सचिव बनाया जाए।