शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्रिमंडल का विस्‍तार….20 कैबिनेट स्‍तर के और 8 राज्‍य मंत्री

शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्रिमंडल का विस्‍तार….20 कैबिनेट स्‍तर के और 8 राज्‍य मंत्री

भोपाल। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्रिमंडल का गुरुवार को विस्‍तार किया गया।कार्यकारी राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने 28 विधायकों को मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसमें 20 कैबिनेट स्‍तर के और आठ राज्‍य मंत्री है। मंत्रिमंडल में ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ग्रुप को खास तरजीह मिली है, इस खेमे के 10 विधायक को मंत्री बनाया गया है. शपथ लेने वाले प्रमुख मंत्रियों में कमलनाथ की कांग्रेस सरकार के दौरान नेता प्रतिपक्ष रहे गोपाल भार्गव, विजय शाह, जगदीश देवड़ा, यशोधरा राजे सिंधिया, भूपेंद्र सिंह और विश्‍वास सारंग शामिल हैं.

सिंधिया खेमे से मंत्री पद की शपथ लेने वालेां में इमरती देवी, प्रमुराम चौधरी, महेंद्र सिंह सिसोदिया शामिल हैं. मध्‍यप्रदेश के राज्‍यपाल लाल जी टंडन के अस्‍वस्‍थ होने के कारण यूपी की राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल को मध्‍य प्रदेश के राज्‍यपाल पद का अतिरिक्‍त कार्यभार सौंपा गया था. उन्‍होंने नए मंत्रियों को शपथ ली. मंत्रिमंडल के आज के इस विस्‍तार के साथ शिवराज सिंह कैबिनेट में मंत्रियों की संख्‍या 33 हो गई है. शिवराज सिंह चौहान के सीएम के रूप में शपथ ग्रहण करने के समय उनके साथ पांच मंत्रियों ने शपथ ली थी.

गुरुवार को जिन नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली, उनमें गोपाल भार्गव, विजय शाह, जगदीश देवड़ा, मल्‍हारगढ़, बिसाहू लाल सिंह, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, भूपेंद्र सिंह, एंदल सिंह कंसाना, विजेंद्र प्रताप सिंह, विश्‍वास सारंग, इमरती देवी, प्रभुराम चौधरी, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रेम सिंह पटेल,ओपी सकलेचा, उषा ठाकुर, अरविंद भदौरिया, मोहन यादव, हरदीप सिंह डंग, राज्‍यवर्धन सिंह दत्‍तीगांव, शामिल हैं. इन सभी ने कैबिनेट मंत्री केे रूप में शपथ ली है.इनके अलावा भारत सिंह कुशवाहा, इंदर सिंह परमार, रामखिलावन पटेल, राम‍किशोर कांवरे, बृजेंद्र सिंह यादव, गिर्राज दंडोतिया, सुरेश धाकड़ और ओपी भदौरिया ने भी राज्‍य मंत्री के रूप में शपथ ली है.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *