भूपेश बघेल मंत्रिमंडल के अमरजीत भगत होंगे 13वें मंत्री
भूपेश बघेल मंत्रिमंडल के अमरजीत भगत होंगे 13वें मंत्री
सीतापुर से विधायक है अमरजीत
शनिवार को राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू
रायपुर/ 28 जून 2019। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल के गठन के बाद से 13वें मंत्री को लेकर अटकलों का दौर जारी था .इस बीच आज आखिरकार बड़े बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ छह महीने बाद सीतापुर विधायक अमरजीत भगत के मंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है.अमरजीत को लेकर चर्चा थी कि उन्हें पीसीसी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. कांग्रेस संगठन के भीतर बदले समीकरणों के बाद कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया और अमरजीत भगत का नाम मंत्री पद के लिए चुना गया .बता दें कि 13 वे मंत्री पद के दौड़ में कई दिग्गजो के नाम चल रहे थे जिसमें सत्यनारायण सबरम, धनेंद्र साहू और अमितेश शुक्ला थे.
अमरजीत लगातार चौथी बार जीत चुके है
विधानसभा चुनाव अमरजीत सिंह भगत को कांग्रेस पार्टी ने पहली बार 2003 के विधानसभा चुनाव में सीतापुर से मैदान में उतारा. इस चुनाव में अमरजीत ने बीजेपी प्रत्याशी राजाराम भगत को हराया और पहली बार विधायक बने. इसके बाद 2008 के चुनाव में उन्होंने बीजेपी के गणेशराम भगत, 2013 के चुनाव में बीजेपी के राजाराम भगत और 2018 के चुनाव में बीजेपी के ही प्रत्याशी गोपाल राम को हराया और लगातार चौथी बार विधायक बने है. अमरजीत वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश आदिवासी समाज के अध्यक्ष हैं. इससे पहले वे यूथ कांग्रेस और आदिवासी विकास परिषद में भी प्रमुख जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. सरगुजा में कांग्रेस को फिर से मजबूत करने में अमरजीत की भूमिका अहम मानी जाती है