सीएम भूपेश बघेल को किसानों की समस्या पर धरमलाल कौशिक ने लिखा पत्र
सीएम भूपेश बघेल को किसानों की समस्या पर धरमलाल कौशिक ने लिखा पत्र
रायपुर/27 जून 2019। भाजपा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर किसानों को सहकारी बैंकों से आसानी से ऋण नहीं मिलने की शिकायत दूर करने की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र के जरिए बताया कि कृषकों से लगातार शिकायतें मिल रही है कि सहकारी बैंक आसानी से उन्हें ऋण नहीं दे रहे हैं, इसके अलावा अन्य बैंकों से नोड्यूस की जटिलता भी किसानों के लिए परेशानी का कारण बन रही है. उन्होंने कहा कि सिर्फ बस्तर संभाग में सहकारी बैंकों ने वर्ष 2018-19 में 77,600 कृषकों को 301 करोड़ का अल्पकालीन ऋण दिया था, जबकि इस वित्तीय वर्ष में 20 जून तक मात्र 19,927 कृषकों का 89 करोड़ का ही अल्पकालीन ऋण दिया गया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में 30 लाख से अधिक लघु व सीमांत कृषक खेती कार्य के लिए बैंकों से प्राप्त होने वाले ऋण पर निर्भर रहते हैं. ऐसे में किसानों को सहकारी बैंकों से आसानी से ऋण उपलब्ध हो इसके लिए मुख्यमंत्री बघेल से सर्वसंबंधितों को निर्देश जारी करने की मांग की।