डॉ राकेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा को अवैध अनाधिकार नियुक्तियों के संबंध में लिखा पत्र
प्रति,
1.श्रीमान मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर ,
2.श्रीमान स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर,
3.मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन रायपुर .
4.अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन रायपुर
विषय – संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ एस एल आदिले द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में अवैध अनाधिकार नियुक्तियों के संबंध में ध्यान आकर्षण और नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से रद्द करने हेतु निवेदन .
माननीय महोदय / महोदया,
विषय अंतर्गत निवेदन है कि संविदा में कार्यरत रहते हुए संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ एस.एल. आदिले द्वारा पिछले कुछ माह में मेडिकल कॉलेज के टीचर पद पर 3 नियुक्तियां शासन द्वारा निर्धारित, डीन पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में जाकर अलग-अलग पदों पर की गई है. जबकि इन पदों के लिए हर माह 22 तारीख को walk-in-interview कराए जाते हैं. पिछले दो माह में संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वारा संविदा पद में रहते हुए नियुक्तियां की गई हैं. जो प्रमोशन और छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाने वाले पद हैं. माननीय महोदय, पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में तात्कालिक रूप से मेडिकल कॉलेज टीचर्स की कमी नहीं है, इस प्रकार से पिछले दरवाजे से नियुक्तियों किए जाने में भ्रष्टाचार की आशंका है.कृपया इस प्रकार की नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए और डॉक्टर आदिले के इस प्रकार के अनाधिकार कृत्यों पर तत्काल रोक लगाई जाये।
धन्यवाद सहित
डॉ राकेश गुप्ता,
अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ,
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी
रायपुर संलग्न -राज्य शासन का सभी मेडिकल कॉलेजों के कार्य क्षेत्र के निर्धारण का आदेश और संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वारा जारी राजपत्र