छत्तीसगढ़ बीजेपी के 28 जून के वर्चुअल रैली को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे संबोधित

छत्तीसगढ़ बीजेपी के 28 जून के वर्चुअल रैली को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे संबोधित

आज छत्तीसगढ़ भाजपा के शीर्ष नेताओं ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। छत्तीसगढ़ बीजेपी 28 जून को एक बड़ी वर्चुअल रैली करने जा रही है, जिसे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे. इस रैली के जरिए तीन लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं समेत करीब दस लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य संगठन ने रखा है.
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय, रामविचार नेताम, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, सहित कई शीर्ष नेताओं की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा शासित केंद्र सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की गयी। अरसे बाद ये मौका था जब भाजपा के शीर्ष नेता एक साथ इस तरह से प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे। हालांकि इस दौरान मीडिया ने शीर्ष नेताओं की मौजूदगी वाले इस प्रेस कांफ्रेंस पर सवाल पूछा तो पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मुस्कुराते हुए बस इतना ही कहा…जब साथ नहीं होते हैं तो कांग्रेस को तकलीफ होती है…और जब साथ है तो तकलीफ हो रही है।
इस दौरान अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का एक साल का कार्यकाल बेहद शानदार रहा है। फिर चाहे बात जम्मू-कश्मीर को धारा 370 से मुक्त करने की बात हो या फिर राममंदिर बनने की बात..सभी जगहों पर ऐतिहासिक कदम मोदी सरकार ने उठाया है।

साय ने दावा किया है लगातार वर्चुअल रैली और जनसंवाद के कार्यक्रम में ना सिर्फ कार्यकर्ता बल्कि आमलोग भी जुड़ रहे हैं।कल दोपहर बाद 12.30 बजे होने वाले यू-ट्यूब चैनल के जरिये शिवराज सिंह चौहान के जन संवाद में भी लाखों लोगों के जुड़ने की उम्मीद प्रदेश अध्यक्ष ने लगाये हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी मोदी सरकार की उपलब्धियों को लाखों लोगों तक पहुंचाने का काम भाजपा कार्यकर्ता कर रहे हैं। वहीं जनसंवाद कार्यक्रम और वर्चुअल रैली के जरिये भी केंद्र की उपलब्धि और प्रदेश सरकार की विफलता लोगों तक बीजेपी पहुंचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने लोकलुभावने वादे कर सरकार में आ तो गयी, लेकिन उनमें से एक भी वादे को उन्होंने पूरा नहीं किया।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *