नेता प्रतिपक्ष छ.ग. विधानसभा धरमलाल कौशिक को कांग्रेस राज में बोलने की छूट मिली- अभय नारायण

नेता प्रतिपक्ष छ.ग. विधानसभा धरमलाल कौशिक को कांग्रेस राज में बोलने की छूट मिली- अभय नारायण

नेता प्रतिपक्ष छ.ग. विधानसभा धरमलाल कौशिक को कांग्रेस राज में बोलने की छूट मिली- अभय नारायण

25 जून को मंथन सभागृह परिसर जिलाधीश कार्यालय बिलासपुर में मंत्री गृह एवं लोक निर्माण छ.ग. शासन एवं प्रभारी मंत्री बिलासपुर ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में अधिकारियों की समीक्षा बैठक बिलासपुर के विकास कार्यो को लेकर हुई। जिसमें लोकतांत्रिक परम्पराओं का परिपालन करते हुए बिलासपुर जिले के सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें भाजपा की ओर से बिल्हा विधायक के रूप में नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक जी भी शामिल हुए। कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि कौशिक जी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू को धन्यवाद देना चाहिए कि बैठको में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुए भाजपा के जनप्रतिनिधियो को भी शामिल किया गया। जबकि 15 साल की सरकार में भाजपा ने कभी प्रभारी मंत्रियों को नहीं बुलाया। यहां तक कि विकास कार्यो में कांग्रेसी विधायको, जिला पंचायत सदस्यों और जनपद अध्यक्षों को भी नहीं बुलाया जाता था। कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार में और लोकतांत्रिक परम्पराओं में धरमलाल कौशिक को सिवरेज को लेकर बोलने की छूट मिली। 15 साल के भाजपा कार्यकाल में तो वे चाह कर भी नहीं बोल पाते थे। उन्होंने बैठक के दौरान सिवरेज परियोजना को घुरवा का नाम दिया। इसकी भी उनको बधाई दी मुख्यमंत्री का लोकप्रिय कार्यक्रम नरवा, गुरवा, घुरवा और बारी उनकी जुबान पर है। अभी तो बिलासपुर विकास को लेकर सरकार ने योजना बनाने का काम शुरू किया है। बहुत जल्द गढबो नवा छत्तीसगढ की तर्ज पर, नवा बिलासपुर इन पांच सालो के कार्यकाल में देखने को मिलेगा। लोकतंत्र में सभी जनप्रतिनिधियों को बराबर अधिकार रहे। विकास में विपक्ष की भी भागीदारी हो। इसी भावना के साथ मंत्री और प्रभारी मंत्री बैठकों में विपक्ष के जनप्रतिनिधियों को भी सम्मान प्रदान कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष को मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री को धन्यवाद देना चाहिए।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *