केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने वीडियोकॉन कंपनी के मालिक वेणुगोपाल धूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की
दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने मशहूर कारोबारी और वीडियोकॉन कंपनी के मालिक वेणुगोपाल धूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की एक शिकायत के बाद सीबीआई ने ये एफआईआर दर्ज की है। छानबीन में सीबीआई ने यह पाया कि साल 2008 में वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज की एसोसिएट कंपनी, वीडियोकॉन हाइड्रोकार्बन होल्डिंग लिमिटेड ने मोजांबिक में अमेरिकी कंपनी अनारको से रोउमा क्षेत्र एक के ब्लॉक में तेल और गैस ब्लॉक में 10 फीसदी भागीदारी हासिल की।
सीबीआई की जांच के मुताबिक वीडियोकॉन ने अपने ऋण लेने की बात को छुपाते हुए बैंकों के समूह में जिसमें आईसीआईसीआई बैंक और आईडीबीआई बैंक भी शामिल थे उनसे दोबारा ऋण लिया। एजेंसी ने आरोप लगाया, ‘तथ्यों और प्रथम दृष्टया परिस्थितियों से यह प्रदर्शित होता है कि एसबीआई के नेतृत्व में ऋण दाता बैंकों के अज्ञात अधिकारियों ने धूत के साथ साजिश रच कर उनकी कंपनी को अनावश्यक लाभ दिया। इस तरह वीडियोकॉन को गलत तरीके से फायदा हुआ।