अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से ई-लोकार्पण किया

अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से ई-लोकार्पण किया

रायपुर। रायपुर नगर निगम की ओर से ग्राम सकरी में लगभग 127 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित छत्तीसगढ़ के इस सबसे बड़े ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र का निर्माण किया गया है। इस संयंत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को अपने निवास कार्यालय से ई-लोकार्पण किया।

 प्रदेश के अपनी तरह से इस सबसे बड़े संयंत्र में रोज 500 टन कचरे का वैज्ञानिक पद्धति से निपटान किया जाएगा. इस पूरी परियोजना की लागत 197 करोड़ रुपए है. पीपी माडल पर कार्य करने वाले इस संयंत्र में कचरे से खाद बनेगी तथा सीमेंट कारखानों के लिए सहायक ईंधन भी मिलेगा। इस संयंत्र में 6 मेगावाट बिजली उत्पादन भी प्रस्तावित है।

15 साल की इस परियोजना पर नगर निगम रायपुर और नई दिल्ली की एमएसडब्ल्यू साल्यूशन लिमिटेड मिलकर काम कर रहे हैं। परियोजना में हर घर और दुकान से डोर-टू-डोर कचरे का संग्रहण, परिवहन, प्रोसेसिंग और डिस्पोजल की व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संयंत्र का लोकार्पण करते हुए कहा कि इस संयंत्र के लोकर्पण के बाद छत्तीसगढ़ भारत का ऐसा पहला राज्य बन जाएगा, जहां किसी शहर में उत्सर्जित कचरे का शत प्रतिशत निपटान वैज्ञानिक तरीके से किया जाएगा। राज्य सरकार स्वच्छ छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को पूर्ण करते हुए सभी शहरों में कचरे के वैज्ञानिक निपटान के लिए प्रतिबद्ध है।

वहीं संयंत्र स्थल पर मौजूद महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि लगभग 500 टन रोज यहां कचरा लाया जाएगा, जिसमें लगभग 25-30 टन जैविक खाद बनेगी तो वहीं आरडीएफ 200 टन बनेगा, जिसको सीमेंट प्लान में इस्तेमाल करेंगे। उन्होने बताया कि प्रदेश का यह पहला सर्व सुविधायुक्त पहला प्रोसेसिंग प्लांट है. अब राजधानी में कहीं भी कचरा का ढेर नहीं दिखेगा, बहुत तेज़ी से कचरा प्रोसेसिंग होगा।

वरिष्ठ विधायक सत्यनाराण शर्मा ने कहा कि आज बहुत बड़े संयंत्र का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्घाटन किया है। इस संयंत्र की बदौलत राजधानी साफ-सुथरा रहेगा। इस संयंत्र के माध्यम से सरकार से निकलने वाली कचरा को प्रोसेसिंग करके दूसरे कामों में इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं सकरी निवासियों को भी संयंत्र स्थापना में योगदान के लिए बधाई देते हुए आश्वस्त किया कि यहां गंदगी और बदबू नहीं रहेगी, इसके लिए उचित व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, मुख्य सचिव आरपी मण्डल, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी और नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेल मंगई डी. सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

वहीं सकरी स्थित संयंत्र स्थल पर लोक सभा सांसद सुनील सोनी, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्य खाद्य नागभूषण राव सहित नगर निगम के अनेक पार्षद, नगर निगम रायपुर के आयुक्त सौरभ कुमार सहित अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *