प्रोबेशनर आईएएस अफसरों ने देखा रायपुर स्मार्ट सिटी की योजनाओं को

प्रोबेशनर आईएएस अफसरों ने देखा रायपुर स्मार्ट सिटी की योजनाओं को

 

रायपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने आज रायपुर नगर निगम व स्मार्ट सिटी मिशन के तहत संचालित कार्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली और विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। ‘दक्ष’ कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, तेलीबांधा के जैविक शुद्धीकरण तकनीक, बूढ़ातालाब के कायाकल्प, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, शहर की जल निकास व्यवस्था सहित रायपुर में किए गए नवाचारों की विस्तार से जानकारी ली। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासनिक तैयारियों व लाक डाउन की परिस्थितियों में भोजन, राहत, राशन व बुनियादी जरूरतों को पूरा करने संचालित किए गए सर्विस नेटवर्क की भी गहन जानकारी इन अधिकारियों ने ली। वर्ष 2018 बैच के ये आईएएस अफसर इस समय छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में बतौर अतिरिक्त कलेक्टर पदस्थ हैं।
कमिश्नर श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त श्री पुलक भट्टाचार्य ने इन अधिकारियों को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी व मैदानी चुनौतियों और इसके समाधान के संबंध उठाए गए कदमों के संबंध में अवगत कराया। इस अध्ययन दल में आईएएस अधिकारी श्री अभिषेक शर्मा सहायक कलेक्टर जिला सरगुजा, श्री अविनाश मिश्रा सहायक कलेक्टर जिला बस्तर, श्री देवेश कुमार ध्रुव सहायक कलेक्टर जिला बिलासपुर और श्री संबित मिश्रा सहायक कलेक्टर जिला रायगढ़ शामिल थे। इन अधिकारियों ने रायपुर स्मार्ट सिटी लि. का भी भ्रमण किया, जहां महाप्रबंधक तकनीकी श्री एसके सुंदरानी व तकनीकी टीम ने शहर विकास के नवाचारों से अवगत कराया। इस दौरान इस कार्यालय से संचालित जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष व आईटीएमएस ‘वार रूम’ की कार्य प्रणाली की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर नगर निगम के कार्यपालन अभियंता श्री राजेश शर्मा, जनसंपर्क महाप्रबंधक श्री आशीष मिश्रा, मैनेजर सिविल अर्जिता दीवान, टेक्नीकल एक्सपर्ट रोहित थाॅमस भी साथ थे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *