चोरी करने वाले 01 आरोपी एवं 02 अपचारी बालक सहित कुल 03 गिरफ्तार

चोरी करने वाले 01 आरोपी एवं 02 अपचारी बालक सहित कुल 03 गिरफ्तार

थाना मुजगहन क्षेत्रांतर्गत डोमा रोड़ स्थित फार्म हाउस में हुये चोरी का खुलासा, चोरी करने वाले 01 आरोपी एवं 02 अपचारी बालक सहित कुल 03 गिरफ्तार
 दिनांक 17.08.2019 से 20.08.2019 के मध्य थाना मुजगहन क्षेत्रांतर्गत डोमा रोड स्थित फार्म हाउस में दिये थे चोरी की घटना को अंजाम।
 बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से किये थे वारदात।
 नशा एवं अन्य महंगे शौक पूरा करने किये थे घटना कारित।
 घटना में शामिल है दो अपचारी बालक।
 आरोपी/अपचारियों के कब्जे से 03 नग निकोन एवं कैनन कंपनी का कैमरा, 01 नग गैस चूल्हा, 01 नग ड्रील मशीन, 01 नग दूरबीन, 01 नग लकड़ी छीलने वाला मशीन, 01 नग विडियोग्राफी कैमरा एवं 01 नग लकड़ी काटाने वाला कटर मशीन किया गया जप्त।
 आरोपी/अपचारियों के विरूद्ध थाना मुजगहन मंे अपराध क्रमांक 334/19 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
विवरण – प्रार्थी मेल्विन अलोष्यिस ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह टाटीबंध चर्च के पास रायपुर में रहता है तथा उसका मुजगहन डोमा रोड में 2.5 एकड का प्लाट है जिसमे फार्म हाउस घर भी बना है। प्लाट बसंत को धान उगाने के लिये दे रखा है। प्रार्थी हर हफ्ते अपने फार्म हाउस को देखने आता है कि प्रार्थी दिनांक 17.08.2019 के शाम को अपने फार्म हाउस को देखने गया था। प्रार्थी पुनः दिनांक 20.08.2019 के शाम 06.00 बजे मुजगहन डोमा रोड स्थित अपने फार्म हाउस देखने गया तो फार्म हाउस खोल कर अंदर गया तो घर के किचन मंे रखे फ्रीज, गैस चुल्हा एवं कमरा मंे रखे तीन कैमरा फोटो ग्राफी वाला, 1 विडियो ग्राफी कैमरा जेवीसी कंपनी का, एक दुरबीन , 1 ड्रील मशीन, 1 मशीन लकडी काटने वाला, 1 मशीन लकडी घिसने वाला, 1 रूपये की नोट 1000 को कोई अज्ञात चोर छत के दरवाजे का कुंदा तोडकर अंदर घुसकर उक्त समान को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 334/19 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ एच शेख द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लिया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पंकज चन्द्रा, नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री अभिषेक माहेश्वरी, परि. उप पुलिस अधीक्षक सुश्री पारूल अग्रवाल एवं थाना प्रभारी मुजगहन श्री आर एन पाण्डेय को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना मुजगहन की संयुक्त टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से पूछताछ कर प्रार्थी के फार्म हाउस में काम करने वाले व्यक्ति से भी घटना के संबध्ंा में विस्तृृत पूछताछ किया गया। अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाने के साथ – साथ तकनीकी विश्लेषण भी किया जाकर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सस्ते दाम में निकोन कंपनी का कैमरा बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना पर टीम द्वारा मुजगहन निवासी छोटू यदु को पकड़कर कैमरा के संबंध में पूछताछ करने पर वह टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास करने लगा एवं छोटू यदु द्वारा कैमरा के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम द्वारा छोटू यदु से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम द्वारा घटना में शामिल अन्य 02 अपचारी बालकों को पकड़ा गया। आरोपी/अपचारियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की 03 नग निकोन एवं कैनन कंपनी का कैमरा, 01 नग गैस चूल्हा, 01 नग ड्रील मशीन, 01 नग दूरबीन, 01 नग लकड़ी छीलने वाला मशीन, 01 नग विडियोग्राफी कैमरा एवं 01 नग लकड़ी काटाने वाला कटर मशीन जप्त किया गया। आरोपी/अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. छोटू यदु पिता स्व0 मुक्तानंद यदु उम्र 21 साल निवासी मुजगहन रायपुर।
02. अपचारी बालक 02।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *