रायपुर. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में टीएस सिंहदेव ने कहा कि उन्हें शाम चार बजे राहुल गांधी से मिलने का वक्त मिला है. टीएस सिंहदेव ने बताया कि इस मुलाकात में छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया भी साथ रहेंगे।
कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष बदलने की ख़बर के बीच इस मुलाकात के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. टीएस सिंहदेव ने कहा कि वे इस मुलाकात में छ्तीसगढ़ को लेकर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि वे राहुल गांधी को अपने विभाग के द्वारा कराए गए काम का ब्यौरा देंगे. टीएस सिंहदेव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हो पाई थी. उनसे जब पूछा गया कि क्या वे संगठन को लेकर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि उनसे संगठन को लेकर कोई बात नहीं हुई है.
गौरतलब है कि टीएस सिंहदेव लोकसभा में ओडिशा और कुछ दिन के लिए झारखंड के प्रभारी बनाए गए थे. जिसके नतीजों पर भी चर्चा मुमकिन है।
कांग्रेस गलियारों में गुरुवार से ये चर्चा चल रही है कि अमरजीत भगत को अध्यक्ष बनाने पर राहुल गांधी ने अपनी रज़ामंदी दे दी है. लेकिन उसकी न तो अभी घोषणा हुई है न ही पुष्टि. टीएस सिंहदेव और अमरजीत भगत दोनों सरगुजा से आते हैं. इस परिपेक्ष्य में भी इस मुलाकात को देखा जा रहा है.
टीएस सिंहदेव को शुक्रवार को आज जीएसटी कांउसिल की बैठक में शामिल होना था लेकिन अभी तक वो बैठक शुरु नहीं हो पाई है. ये बैठक वित्तमंत्रियों की बैठक के बाद होनी थी.