कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता अमरजीत भगत होंगे नए पीसीसी चीफ

कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता अमरजीत भगत होंगे नए पीसीसी चीफ
रायपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता अमरजीत भगत होंगे नए पीसीसी चीफ. सूत्रों की माने तो राहुल गाँधी ने अमरजीत के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है. इतना ही नहीं प्रदेश के निगम तथा मंडलों के लिए भी अध्यक्षों के नाम फाइनल कर दिए गए है।
बतादें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली प्रवास पर है और इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात कर पीसीसी चीफ और निगम मंडलों के अध्यक्षों को लेकर चर्चा की इसके बाद दोनों ने राहुल गाँधी से मुलाकात की और उसके बाद अमरजीत भगत का नाम सामने आया है.राहुल गाँधी से पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुलकात लम्बी चली इस दौरान सूत्र का कहना है की संगठन को लेकर और नई कार्यकारिणी को लेकर भी गंभीर चर्चा हुई जिसके बाद अमरजीत भगत होंगे नए पीसीसी चीफ यह तय किया गया।
बता दें प्रदेश में चुनाव होने के बाद से नई कार्यकारिणी और अध्यक्ष को लेकर चर्चा का बाज़ार गर्म था जिसके बाद वरिष्ठ आदिवासी नेता अमरजीत भगत का नाम सब से आगे चल रहा था. कांग्रेस पार्टी ने भगत पर दाव लगा कर आदिवासी बहुल क्षेत्र छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के प्रति अपनी संकल्प दोहराया है।