अमेरिकी विदेश मंत्री ने ट्वीट कर “ताइवान की राष्ट्रपति को बधाई दी
अमेरिका ने तइवान की राष्ट्रपति को दी बधाई, चीन ने कहा अंजाम भुगतने तैयार रहे अमेरिका
नई दिल्ली। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने मंगलवार को ट्वीट किया कर “ताइवान की राष्ट्रपति के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए डॉ. साई इंग वेन को बधाई दी। उन्होने लिखा कि लोकतंत्र पूरी दुनिया और क्षेत्र के लिए एक प्रेरणा है। इस पर चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इससे अमेरिका-चीन के संबंधों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है। चीन ने कहा कि वह इसके खिलाफ जरूरी कार्रवाई करेगा और अमेरिका को इसका अंजाम जरूर भुगतना पड़ेगा।