महापौर देवेन्द्र यादव ने एमआईसी में फेरबदल कर दो नये चेहरों को मौका दिया है, वहीं कुछ एमआईसी मेंबरों के प्रभार में भी बदलाव किया
भिलाई। रिसाली नगर निगम बनने के बाद हुए रिक्त दो एमआईसी मेंबरों के लिये जाने के कारण एमआईसी में फेरबदल की अटकलें पिछले 2 माह से लगाये जा रहे थे। उन अटकलों को खत्म करते हुए भिलाई निगम के महापौर देवेन्द्र यादव ने एमआईसी में फेरबदल करते हुए दो नये चेहरों जी राजू और सत्येन बंजारे को मौका दिया है, वहीं कुछ एमआईसी मेंबरों के प्रभार में भी बदलाव किया है। एमबाईसी में शामिल दो नये सदस्यों जी राजू को संस्कृति पर्यटन विभाग दिया है। वहीं सत्येंद्र बंजारे को एसटी, एससी, ओबीसी कल्याण विभाग का जिम्मा दिया है। वहीं एमआईसी में 13 सदस्य शामिल है। रिसाली निगम बनने से दो एमआईसी मेंबर केशव बंछोर और नरेश कोठारी के पद रिक्त हो गए थे। महापौर देवेन्द्र यादव ने इन पदों पर दो नए चेहरों को मौका दिया। वार्ड क्रमांक 20 से जी राजू व वार्ड क्रमांक 37 के पार्षद सत्येन्द्र बंजारे को एमआईसी में शामिल किया है। ये एमआईसी सदस्य होंगे अब इस विभाग के प्रभारी महापौर परिषद के सदस्यों में सुभद्रा सिंह को सामान्य प्रशासन एवं विधायी कार्य विभाग, नीरज पाल को राजस्व एवं लोक कर्म विभाग, लक्ष्मीपति राजू को खाद्य, लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग, दुर्गा प्रसाद साहू को वित्त, लेखा एवं अंकेक्षण विभाग, दिवाकर भारती को नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग, सूर्यकांत सिन्हा को शिक्षा, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग, जोहन सिन्हा को अग्निशमन, विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग, सदरीन बानो को जल कार्य विभाग, सोसन लोगन को गरीबी उपशमन एवं सामाजिक कल्याण, सुशीला देवांगन को महिला एवं बाल विकास विभाग, साकेत चंद्राकर को पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग का प्रभार दिया गया है।