राजधानी के पंडरी सहित अन्य 10 वार्डों में पेयजल संकट

राजधानी के पंडरी सहित अन्य 10 वार्डों में पेयजल संकट

रायपुर। राजधानी के पंडरी सहित अन्य 10 वार्डों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। इन वार्डों में करीब 100 से अधिक फेरे लगाकर टैंकर प्यास बुझाने का काम करेंगे। इसके लिए सवा करोड़ का टेंडर पारित कर दिया गया है। जिन वार्डों में पेयजल संकट होगा वहां नई जलवाहिनी बिछाई जाएगी।
नगर निगम के जलकार्य समिति के प्रमुख के अनुसार इस समय कुल 70 वार्डों में से 10 वार्डों में पेयजल संकट की सूचना मिली है। इसमें पंडरी, मोवा तथा अन्य आसपास के वार्ड शामिल हैं। रामनगर, गुढिय़ारी तथा अन्य वार्डों में रामनगर की टंकी शुरू होने के कारण यहां पर पानी का संकट दूर हो गया है। वहीं वीरभद्रनगर, टिकरापारा सहित अन्य वार्डों में भी पानी का संकट गहराता जा रहा है। राज्य शासन ने नई जलवाहिनी के लिए भी पैसा स्वीकृत किया है।
जल कार्य समिति के प्रमुख सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि शहर में पीलिया के नियंत्रण के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं जिसके तहत पानी में क्लोरीन की मात्रा बढ़ाई जा रही है। सभी फिल्टर पैड साफ कर दिए गए हैं। खारून नदी को भी साफ किया जा रहा है। जिन गंदे नालों को नदी से जोड़ दिया गया था उन्हें बंद कराया जा रहा है। जो भी वार्ड पार्षद जल संकट की सूचना देगा उसी के आधार पर टैंकरों का वितरण किया जाएगा।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *