होशंगाबाद जिले में शराब खरीदने वाले लोगों के उंगली में अमिट स्याही लगाकर शराब दी जा रही

होशंगाबाद जिले में शराब खरीदने वाले लोगों के उंगली में अमिट स्याही लगाकर शराब दी जा रही

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में शराब खरीदने वाले लोगों के उंगली में अमिट स्याही लगाकर नाम पता लिखकर शराब दी जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रशासन की तरफ से ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण की स्थिति में लोगों को पहचान करने में आसानी हो सके. हालांकि आबकारी विभाग सहित पुलिस प्रशासन ने शराब के ठेकेदारों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए गोले बनवाएं थे. साथ ही शराब लेने आये व्यक्तियों के नाम रजिस्टर में नोट किये जा रहे थे और उनके उंगलियों में चुनाव के समय प्रयोग की जाने वाली स्याही भी लगाई जा रही थी।

जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के अनुसार कोरोना वायरस से जंग जीता जा सके इसलिए लोगों का नाम और पता नोट करने के अलावा स्याही भी लगाई जा रही है. हालांकि प्रशासन के इस कदम को लेकर तमाम अटकलें भी जोर पकड़ रही हैं, क्योंकि बीते दिनों IPS अन्वेश मंगलम ने ट्वीट करते हुए कहा था कि शराब खरीदने वालों के हाथों पर स्याही लगा देने चाहिए. ताकि ऐसे लोगों को मुफ्त की योजनाओं का लाभ न मिल सके. हालांकि बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था. लेकिन अब आईपीएस के पिछले ट्वीट को लेकर लोग डरे हुए हैं. लोगों को लग रहा है कि कही उनकी भी मुफ्त की योजनाएं बंद न हो जाए।

MP: होशंगाबाद जिले में शराब खरीदने के लिए आने वाले खरीदारों की तर्जनी उंगली पर अमिट स्याही लगाई जा रही है। जिला आबकारी कार्यालय अभिषेक तिवारी कहते हैं, “अगर जरूरत हो तो निकट भविष्य में लोगों का पता लगाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। सभी दुकानों पर उनके विवरण के साथ रजिस्टर भी बनाए रखा जा रहा है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *