सांसद सरोज पांडेय ने फंसे हुए प्रवासी मजदूरों और छात्रों की केन्द्र सरकार द्वारा आवाजाही की इजाजत देने के आदेश का स्वागत किया
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद सरोज पांडेय ने फंसे हुए प्रवासी मजदूरों और छात्रों की केन्द्र सरकार द्वारा आवाजाही की इजाजत देने के आदेश का स्वागत किया है।
सांसद पांडेय ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ शर्तों के साथ दूसरे राज्यों में फंसे हुए प्रवासी कामगारों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और छात्रों को लॉकडाउन में आवाजाही की इजाजत देने का निर्णय कर बड़ी राहत प्रदान की है।
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद पांडेय ने कहा कि कांग्रेस के नेता इस बारे में दिए जाने वाले सुझावों पर तत्काल केंद्र सरकार से अनुमति के लिए पत्र व्यवहार करने की बात भाजपा नेताओं से कहते रहे हैं, अब भाजपा नेताओं के प्रयासों से केंद्र सरकार ने यह अनुमति प्रदान कर दी है। अब छत्तीसगढ़ सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह लॉकडाउन से प्रभावितों की पूर्ण सुरक्षा और सहायता मुहैया कराने के साथ ही उनके क्वोरेंटाइन की व्यवस्था करे।
सुश्री पांडेय ने बताया कि केंद्र सरकार के आदेशानसार सभी राज्यों को फंसे हुए लोगों को भेजने, अपने यहां बुलाने के लिए नोडल प्राधिकारी नियुक्त करने होंगे और मानक प्रोटोकॉल तैयार करना होगा। सांसद पांडेय ने कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन से प्रभावितों को राहत पहुँचाने के लिए आदेश जारी करने पर केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। सांसद पाण्डेय ने प्रदेश सरकार से अब बहानेबाजी छोड़ कर जल्द से जल्द मजदूरों आदि को राहत पहुचाने में जुट जाने को कहा है।