सभी बैगा परिवारों का बनेगा राशन कार्ड
रायपुर, 26 अपैल 2020/ कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखण्ड के बैगा बहुल खमीदादर और बाहपानी में निवासरत बैगा परिवारों का राशनकार्ड बनाया जाएगा। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवार के सदस्य जो विवाह होने के बाद परिवार से अलग रह रहे है, ऐसे नए हितग्राहियों का सर्वे कर प्राथमिकता से राशनकार्ड बनाने के निर्देश जारी किए हैं। इन परिवारों का शासन द्वारा संचालित सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्राणाली योजना के तहत प्रचलित राशन कार्ड बनाया जाएगा। पंडरिया जनपद पंचायत सीईओ ने बताया कि पंडरिया विकासखण्ड के 22 वनांचल ग्राम पंचायत है,जहां इस बैगा जाति की बहुलता है। इनका सर्वे कर लिया गया है और 670 बैगा परिवारों का राशन कार्ड बनाने काम चल रहा है। आने वाले माह में उन सभी परिवारों को जो सार्वजनिक वितरण प्राणाली के तहत राशन प्रदाय किय जाएगा।