तूफान व ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामीणों को दी जाएगी क्षतिपूर्ति

तूफान व ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामीणों को दी जाएगी क्षतिपूर्ति
मंत्री अमरजीत भगत ने दिए संबंधित जिला कलेक्टरों को क्षति के आंकलन के निर्देश
रायपुर, 26 अप्रैल 2020/ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने सरगुजा व जशपुर जिले में आए तूफान व ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन करने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों को क्षतिपूर्ति देने के संबंध में सरगुजा तथा जशपुर जिला कलेक्टर से बात की। उन्होंने तूफान व ओलावृष्टि से जिनके घर की छतें उड़ गई हैं उनकी सहायता प्राथमिकता से करने कहा है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों लगातार तूफान व ओलावृष्टि से ग्रामीण जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है। खेतों में खड़ी फसलें खराब हो गई। घरों के छप्पर तक उड़ गए। सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 500 से ज्यादा किसान ओलावृष्टि से प्रभावित हुए हैं, जिनके खेतों की फसल इस आपदा में नष्ट हो चुकी है। साथ ही जनपद पंचायत मैनपाट के ग्राम पंचायत उड़मकेला के मेछरवना का नहर भी दो जगह टूट गया था, जिसका पानी खेत में भर गया। इस वजह से किसान परेशान हैं। इस संबंध में खाद्यमंत्री श्री भगत ने तुरंत जिला प्रशासन से परिस्थितियों का जायजा लिया था। श्री अमरजीत भगत ने कलेक्टर से नहर को तुरंत सुधरवाने कहा है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *