रायपुर पश्चिम विधायक श्री विकास उपाध्याय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री टी एस सिंहदेव से की मुलाकात
रायपुर पश्चिम विधानसभा के अन्तर्गत नोवल कोरोना वायरस की बिमारी एवं पीलिया के प्रकोप को देखते हुए आयुर्वेदीक काॅलेज परिसर में शहरी स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर स्वास्थ्य संस्था तत्काल प्रारम्भ करने के संबंध में माननीय श्री टी.एस. सिंहदेव, मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से मिले रायपुर पश्चिम विधायक श्री विकास उपाध्याय।
जहाँ पूरे विश्व भर में नोवल कोरोना वायरस व्यापक महामारी का रूप ले रहा है एवं रायपुर पश्चिम विधानसभा के अन्तर्गत आमापारा, डंगनिया, रामकुण्ड एवं अन्य क्षेत्रों में पीलिया का भी प्रकोप जारी है। जैसे कि लाॅक डाउन के स्थिति में निजी डिस्पेन्सरी एवं नर्सिंग होम भी संचालित नहीं हो रहे हैं जिसके कारण बच्चों के टीकाकरण, सर्दी, खाँसी एवं अन्य प्राथमिक उपचार नहीं हो रहे है जिससे पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, डंगनिया, रायपुरा एवं अन्य क्षेत्र के लोगों को असुविधा का सामना करना पड रहा है , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दीनदयाल उपाध्याय नगर को डी.डी. नगर सेक्टर-02 स्थित पानी टंकी के निचे, संचालित होने से आसपास के रहवासी जिनमें ठाकुर प्यारेलाल वार्ड, रायपुरा ,सरोना , कुकुरबेडा, के लोग लाभान्वित होगें ।
साथ ही आमापारा, डंगनिया, रामकुण्ड, के क्षेत्रों में पीलिया का प्रकोप भी जारी है, आयुर्वेदीक काॅलेज परिसर में शहरी स्वास्थ्य केन्द्र तत्काल प्रारम्भ किए जाने कि आवश्यकता है, जिससे आमापारा, डंगनिया, रामकुण्ड एवं आसपास के निवासीयों को त्वरित प्राथमिक उपचार मिल सकेगा।
उक्त जनसमस्या के त्वरीत निदान करने जनहित मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दीनदयाल उपाध्याय नगर को डी.डी. नगर सेक्टर-02 स्थित पानी टंकी के निचे, एवं आयुर्वेदीक काॅलेज परिसर में शहरी स्वास्थ्य केन्द्र को तत्काल प्रारम्भ करने हेतु संबधित को निर्देशित करने माननीय श्री टी.एस. सिंहदेव जी, मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से मिलकर कहाॅ, साथ ही माननीय मंत्री जी ने यथाशिध्र जनहित में सुविधा आरम्भ करने का आश्वासन दिया।