लॉकडाउन का सरेआम उल्लंघन करते हुए आरक्षक से साथ हुई मारपीट
उक्त घटना 112 की पुलिस वाहन के सामने युवक ने गाड़ी खड़ाकर सिपाही के साथ मारपीट और बदतमीजी करने के मामले में पुलिस ने एफआईआर किया है।
खुर्सीपार थाने में मामला दर्ज..
खुर्सीपार थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र उके ने बताया कि खुर्सीपार के युवक अतीक अंसारी ने सिपाही राजेश उराव के साथ मारपीट की है। आरक्षक की शिकायत पर उनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि युवक द्वारा सरकारी काम में बांधा डाला गया। साथ ही लॉक डाउन का पालन न करने की भी जानकारी दी है।
खुर्सीपार मछली मार्केट में झटके होने की सूचना पर सिपाही राजेश उराव घटनास्थल के लिए सरकारी गाड़ी 112 से रवाना हुए। इसी बीच CG 04 HS 9912 पर सवार खुर्सीपार का युवक अतीक अंसारी ने 112 वाहन के सामने अपनी गाड़ी लाकर खड़ा कर दी। जिस पर आरक्षक ने युवक से बोला… क्यो मेरी गाड़ी के सामने अपनी कार ला रहे है। साइड क्यो नहीं दे रहे हो। जिस पर युवक ने उल्टा आरक्षक राजेश के साथ बदतमीजी शुरु कर दी। और कार उतर कर युवक ने आरक्षक को अश्लील गाली देना शुरु कर दिया। जिसके बाद आरक्षक ने उसे गाली देने से मना तो उनके उसे उराव जाति का होने पर आदिवासी और जाति सूचक गाली भी दी। जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरु हो गई। तो उसने सिपाही का हाथ पकड़ लिया। और जब सिपाही ने अपना बचाव किया तो युवक को भी हल्की चोट आई है। लेकिन आरक्षक का हाथ में गंभीर चोटें आयी है। जैसा कि खुर्सीपार थाने के टीआई सुरेंद्र उके ने बताया।