मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान राजद्रोह के मुकदमे के मामले को तत्काल केस वापस करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान राजद्रोह के मुकदमे के मामले को तत्काल केस वापस करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान राजद्रोह के मुकदमे के मामले को तत्काल केस वापस करने के दिए निर्देश

रायपुर, 14 जून 2019/ राजनांदगांव जिले में वायरल एक वीडियो में राजद्रोह का मुकदमा दर्ज होने का मामला जैसे ही मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के संज्ञान में आया, इसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधितों को केस वापस लेने के निर्देश दिए है। राजनांदगांव में सीएसईबी की शिकायत पर धारा 124a का प्रकरण दर्ज किए जाने की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस महानिदेशक से चर्चा कर अपनी अप्रसन्नता व्यक्त की मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोगों का अधिकार है और हम इसके प्रबल पक्षधर है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य पूर्व की सरकार की परम्परा रही है। हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रबल पक्षधर है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों से भी अपील की है वो अभिव्यक्ति के दौरान संयम बरते। उन्होंने राजद्रोह के मामले को तत्काल वापस लेने तथा भविष्य में इस तरह की घटना न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश संबंधितों को दिए है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *