लॉक डाउन तोडकर क्रिकेट खेलने गए खिलाडियों को जानमाल का नुकसान उठाना पड़ा
धमतरी / छत्तीसगढ़ के धमतरी मे लॉक डाउन तोडकर क्रिकेट खेलने गए खिलाडियों को जानमाल का नुकसान उठाना पड़ा है । दरअसल खेलते वक्त कैच लेने के चक्कर में दो खिलाडी आपस में टकरा गए। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों के शरीर के साथ सर भी एक दूसरे के साथ बुरी तरह से टकराया। मौके पर ही एक खिलाडी की मौत हो गई । जबकि दूसरा बुरी तरह से जख्मी।
अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि सिर में चोट लगने की वजह से खिलाडियों को जानमाल का नुकसान उठाना पड़ा है। पुलिस ने मृत खिलाडी का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है ।फ़िलहाल उसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
बताया जाता है कि धमतरी के भखारा थाना क्षेत्र केग्राम सिलौटी में ये हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल मैदान में कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे। रोमांचक मैच में एक बल्लेबाज ने जब बॉल को बाउंड्री पर मारा तो कैच लपकने के लिए दुष्यंत और एक अन्य खिलाड़ी एक दूसरे के बेहद करीब आ गए। दोनों की रफ्तार काफी तेज थी। जबकि आँखे आसमान की ओर बॉल की तरफ। दोनों खिलाडियों का आपस में कोई सामंजस्य नहीं होने से वे बुरी तरह से आपस में टकरा गए । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों खिलाडी मैदान में गिर पड़े। इस दौरान दुष्यंत काफी गंभीर रूप से घायल हो गया ।
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद अन्य खिलाडियों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी | घायल दुष्यंत को धमतरी जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय मृतक दुष्यंत विश्वकर्मा क्रिकेट का अच्छा खिलाडी था |
इस घटना के बाद सवाल उठाया जा रहा है कि धारा 144 और लॉक डाउन के बावजूद आखिर क्यों गांव के बड़े बुजुर्गों ने खिलाडियों को क्रिकेट खेलने से मना क्यों नहीं किया | यदि यहां नियमों का सख्ती से पालन कराया जाता तो शायद यह हादसा न हो पाता।