पत्रकारिता की आढ़ में शराब की तस्करी और हथियारों की सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार
रायपुर / राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक ऐसे शख्स के घर दबिश दी है , जो पत्रकारिता की आढ़ में शराब की तस्करी और हथियारों की सप्लाई किया करता था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान इस शख्स के ठिकाने से शराब की कई बोतले और हथियार बरामद किया है। आरोपी ने खुद को पत्रकार साबित करने के लिए एक पत्रिका का आईडी कार्ड भी अपने पास रखा था। पुलिस ने उसे भी जब्त किया है। बताया जाता है कि इस आईडी कार्ड से आरोपी खुद को पत्रकार बताकर इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि लाॅकडाउन का फायदा उठाकर दो आरोपी रायपुर के राजीव नगर में शराब बेच रहे है। शिकायत के बाद एसएसपी आरिफ शेख के निर्देश पर क्राइम एएसपी पंकज चंद्रा, सीएसपी आभिषेक माहेश्वरी समेत पुलिस टीम ने राजीव नगर स्थित आरोपियों के आवास में दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया है। आरोपियों का नाम जतिंद्र आकाश सिंह और मयंक अग्रवाल हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने शराब बेचने की बात कबूल कर ली है।
पुलिस ने आरोपी जतिंद्र के घर से 2 नग पिस्टल, एक रिवाल्वर, आठ नग जिंदा कारतूस, चार नग धारदार हाथियार एवं नशीली दवाओं , 42 नग कोडिन सिरप और एक कार बरामद की है। फ़िलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।