प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले को देखकर 21 दिन के लॉकडाउन को आगे बढ़ने को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले को देखकर 21 दिन के लॉकडाउन को आगे बढ़ने को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले को देखकर 21 दिन के लॉकडाउन को आगे बढ़ने को लेकर लोगों में संदेह बना हुआ है। इसे लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों जरिए बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी सीएम से 14 अप्रैल को खत्म हो रहे लॉकडाउन को आगे बढ़ाना चाहिए या नहीं इस पर फीडबैक लिया। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने चेहरे पर मास्क पहने हुए नजर आए। साथ ही कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मास्क पहने हुए दिखाई दिए।

सुबह 11 बजे किए गए वीडियो कॉन्फ्रेंस में कई मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की सलाह दी. इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल है।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम से कि उद्योग और कृषि क्षेत्रों के लिए विशेष रियायतों के अलावा कम से कम एक पखवाड़े तक लॉकडाउन बढ़ाने की सिफारिश की है। साथ ही उन्होंने रैपिड टेस्टिंग किट की जल्द आपूर्ति के लिए भी कहा है। बता दें कि पंजाब ने पहले ही अपने राज्य में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर लिया है. इससे पहले ओडिशा ने यह कदम उठाया था।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से पूरे भारत में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ाने का सुझाव दिया है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 903 पोसिटिस केस हो चुके है।

गौरतलब है कि देश में कोरोनावायरस संक्रमित के मामले बढ़कर कर 7447 हो गया है। इनमें से 6565 अब भी एक्टिव है इनका अभी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कुल 1035 नए मामले सामने आए है और 40 मौतें हुई हैं। जिसके चलते अब तक वायरस की चपेट में आने से  239  मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 643 लोग ठीक हो चुके है। ये आंकड़े स्वास्थ्य परिवार और कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किया है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *