मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने अपने प्रभार वाले जिलों की स्थिति का लिया जायजा
रायपुर 09 अप्रैल 2020/ महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया लाॅकडाउन के दौरान लगातार अपने प्रभार के जिला बेमेतरा और कबीरधाम कलेक्टरों से मोबाईल के माध्यम से चर्चा कर कोरोना संक्रमण की स्थिति और जरूरतमंदों के राहत के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा ले रही हैं। कलेक्टरों ने बताया कि जिलों में स्थिति सामान्य है और किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। दूसरे जगह से आए लोग घर लौटना चाहते हैं। लाॅकडाउन के देखते हुए जिलों में ही उनके रहने और भोजन की व्यवस्था कर दी गई है।
श्रीमती भेंड़िया ने कलेक्टरों को महिलाओं एवं बच्चों के पोषण के ध्यान रखने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि कोई व्यक्ति भूखा न रहे इसका विशेष रूप से ख्याल रखा जाए। दूसरे प्रदेशों से आए लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए समुचित प्रबंध किए जाए। श्रीमती भेंड़िया ने निराश्रित और जरूरतमंद लोगों के भोजन का भी समुचित प्रबंध करने के लिए कहा।