लॉकडाउन खत्म होने के महज 6 दिन बचे हुए है, लेकिन प्रदेश सरकार लॉक डाउन हटाने के पक्ष में नहीं
रायपुर- लॉकडाउन खत्म होने के महज 6 दिन बचे हुए है, लेकिन प्रदेश सरकार लॉक डाउन हटाने के पक्ष में नहीं है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा है की लॉकडाउन सीधे नहीं हटेगा। परिस्थितियों पर विचार किया जायेगा उसके बाद ही कोई की फैसला लिया जायेगा । इसके लिए केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे।
प्रदेश में अभी 70 हजार लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। इसके बावजूद तमाम लोग ऐसे हैं जो छिप रहे हैं। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में अभी तक महज 10 मामले ही कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं। इनमें से 9 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। यह सभी लोग राज्य में बाहर से आए थे। जबकि एक तब्लीगी जमात से आए किशोर की भी हालत ठीक बताई जा रही है, वहीं प्रदेश में 70 हजार लोग अभी भी क्वारैंटाइन में हैं। फिर भी बाहर से आए लोग अपनी जानकारी छिपा रहे हैं। ऐसे लोगों को पुलिस खोज कर निकाल रहीं है।