छ.ग. के हर घर मे होगी कोरोना मुक्ति की अरदास….सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ ने की अपील

छ.ग. के हर घर मे होगी कोरोना मुक्ति की अरदास….सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ ने की अपील

रायपुर/ सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ ने समूचे राज्य में निवासरत सभी सिक्ख परिवारों से अपील की है कि रविवार 12अप्रेल को शाम 04 बजे सुखमनी साहेब का पाठ आरम्भ करके दुखभंजनी साहेब का पाठ और अनंद साहेब का पाठ करके शाम ठीक 05.30 बजे एक साथ पूरे परिवार के साथ अपने-अपने घरों में अरदास करनी है तथा अरदास में छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत वर्ष में पूरे संसार मे कोरोना जैसी महामारी से मुक्ति और कोरोना पीड़ितों को जल्द स्वस्थ करने के साथ साथ स्वास्थ कर्मियों,चिकित्सकों, सफाई कर्मचारियों और पुलिस सेना के जवानों को इस संकट की घड़ी में शक्ति प्रदान करने तथा उन सिक्ख वीरों के लिए जो अपनी जान की परवाह न करते हुए लंगर भोजन की सेवा में अनवरत लगे हैं उनके स्वास्थ्य की कामना वाहेगुरु जी से करें,,!
सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक द्वय सुरेन्द्र सिह छाबड़ा एवं महेंद्र सिंह छाबड़ा ने कहा कि प्रतिदिन गुरुद्वारों में जो अरदास होती है उसकी अंतिम पंक्तियों में ये कहा जाता हैं कि *”नानक नाम चढ़दी कला,तेरे भाने सरबत दा भला”* अर्थात सिक्ख कौम हर रोज अपनी अरदास में अपने साथ साथ सबका भला वाहेगुरु जी से चाहता है आज इस विपदा की घड़ी में सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ कोर ग्रुप की एक आवश्यक बैठक सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए आहूत की गई जिसमें सर्व सम्मति से ये निर्णय लिया गया कि *12 अप्रेल को “हिन्द की चादर” कहे जाने वाले सिक्खों के नवें गुरु श्रीगुरु तेगबहादर जी का प्रकाश पर्व,13 अप्रेल को बैसाखी और 14 अप्रेल को 5वी पातशाही श्री गुरु अर्जन देव जी का प्रकाश पर्व है* उक्त तीनों पर्वों को सम्मुख रखते हुए 12 अप्रेल को शाम 04 बजे पाठ आरंभ कर समाप्ति के बाद 05.30 बजे एक साथ अरदास करने सुरेंद्र सिंह छाबड़ा,महेंद्र सिंह छाबड़ा,निरंजन सिह खनूजा, इंदरजीत सिह छाबड़ा (सीनियर), इंदरजीत सिह छाबड़ा (जूनियर),गुरमीत सिंह गुरदत्ता, तेजिंदर सिंह होरा,मंजीत सिंह सलूजा, सतपाल सिंह खनूजा,हरजीत सिंह अजमानी, भूपेंद्र सिंह मक्कड़ सहित सभी पदाधिकारियों, यूथ विंग,महिला विंग ने अपील की है

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *